America firing: अमेरिका में फिर चली अंधाधुध गोलियां, दो की मौत

America firing
अमेरिका में फिर चली अंधाधुध गोलियां, 3 की मौत

अमेरिका को कोलोराडो में गोलीबारी, दो की मौत, एक घायल

लॉस एंजिल्स (एजेंसी)। अमेरिका के कोलोराडो राज्य में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकवुड पुलिस विभाग के अनुसार कोलोराडो की राजधानी डेनवर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सिटी आॅफ लेकवुड में स्थानीय समय के अनुसार पूर्वाह्न 11:52 पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली।

पुलिस ने कहा, “जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो तीन लोगों को गोली लगी हुई थी। एक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक की की मौत हो गयी। वहीं दूसरे घायल के बचने की उम्मीद है। पुलिस ने कहा, “पीड़ित तीनों पुरुषों के बीच संबंध का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वे एक-दूसरे से किसी तरह परिचित थे।” गुप्तचरों का मानना है कि इस घटना में एक चौथा व्यक्ति भी शामिल हो सकता है, जो पुलिस के मौके पर पहुंच ने से पहले ही वहां से भाग गया हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here