Punjab Police: पंजाब पुलिस फिर हाई अलर्ट पर, पुलिसकर्मियों की 14 अप्रैल तक छुट्टी रद्द

Punjab-Police

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस एक बार फिर हाई अलर्ट पर है। पुलिस कर्मियों (Punjab Police) की 14 अप्रैल तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आदेश जारी किया है कि छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले या छुट्टी लेने वाले सभी पुलिस कर्मियों को रद्द कर दिया जाए। इसे लेकर बेशक तरह-तरह की चचार्एं हो रही हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैसाखी तक प्रदेश में पुलिस पूरी तरह अलर्ट रहेगी। पुलिस की इस चौकसी को पंजाब में बैसाखी और आॅपरेशन amritpal singh से जोड़ा जा रहा है।

Punjab-Police

अमृतपाल सिंह बैसाखी के दिन सरेंडर कर सकता है | Punjab Police

उपलब्ध जानकारी के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बैसाखी के मौके पर श्रद्धालुओं को तलवंडी साबो पहुंचने का न्यौता दिया है। बेशक यह न्योता गुरमती के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए दिया गया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि यहां से कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। चर्चा यह भी है कि अमृतपाल सिंह बैसाखी के दिन सरेंडर कर सकते हैं। इसके चलते पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।