इंडोनेशिया वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 13 मरे

जकार्ता: इंडोनेशिया के दूरदराज के क्षेत्र पापुआ में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान वायुसेना के परिवहन विमान एक पहाड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गयी।
इंडोनेशिया के खोज और बचाव एजेंसी के परिचालन निदेशक इवान अहमद रिस्की टाइटस ने बताया कि हरक्यूलिस सी130 विमान ने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 04:45 बजे (भारतीय समय के अनुसार सुबह 6:15 बजे) टिमिका से उड़ान भरा था और अपने गंतव्य स्थान वामेना पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना लिसुवा पहाड़ में हुई है और दुर्घटना स्थल की पहचान कर ली गयी है। (वार्ता) 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here