इंडस्ट्री चेंबर ने नए डीसी जतिंदर जोरवाल का किया सम्मान

ज़िले में इंडस्ट्री को बढ़ावा देंगे

संगरूर। संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चेंबर के प्रतिनिधियों ने ज़िले के नए डीसी जतिंदर जोरवाल का स्वागत किया । ज़िला अध्यक्ष संजीव चोपड़ा, चेयरमैन डा एआर शर्मा व पूर्व अध्यक्ष घनश्याम कांसल के नेतृत्व में उघोगपतियों ने डीसी से विचार चर्चा की । डीसी ने कहा कि उघोगों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे । उघोग ही आर्थिकता की रीड्ड हैं। उन्होंने कहा कि दस करोड़ रुपये तक की लागत की इंडस्ट्री को बग़ैर देरी के मंज़ूरी दी जाएगी। नई इंडस्ट्री लगाने से रोज़गार के अवसर पैदा होंगे । उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान संगरूर चेंबर की गतिविधियों ने सभी को प्रभावित किया है । उम्मीद है कि भविष्य में भी चैंबर समाज सेवा के लिए तत्पर रहेगा। उघोगपतियों ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन व सरकार से पूरा सहयोग किया जाएगा । किसी भी स्तर पर पीछे नहीं हटेंगे और उघोगों को बढ़ावा देना समय की माँग है । इस मौक़े पर ज़िला सचिव एमपी सिंह, ज़िला फ़ाइनेंस सचिव प्रेम गुप्ता, मक्खन लाल गर्ग, सजीव सूद, संदीप बांसल आदि हाज़िर रहे ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here