सूरजमुखी तेल और मूंग दाल महंगी, गेहूं सस्ता

Sunflower oil, moong dal and wheat sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर पड़ने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सूरजमुखी तेल में बढ़त को छोड़कर शेष अन्य खाद्य तेल के भाव पड़े रहे वहीं मूंग दाल महंगी हो गई जबकि गेहूं (Wheat) के दाम गिर गए।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा 168 रिंगिट उबलकर 6535 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.71 सेंट की तेजी लेकर 73.05 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

स्थानीय स्तर पर सूरजमुखी तेल 146 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया। वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर टिके रहे।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान चीनी और गुड़ के दाम स्थिर रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में भी लगभग स्थिरता रही। मूंग दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गई वहीं चना दाल, चना, अरहर दाल, मसूर दाल और उड़द दाल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अनाज : अनाज मंडी में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान गेहूं (Wheat) 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया जबकि चावल के भाव स्थिर रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।