एंटी-रैगिंग सप्ताह शुरू, पहले दिन संगोष्ठी
हनुमानगढ़। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार, मंगलवार को टाउन स्थित नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय में एंटी-रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। 12 से 18 अगस्त तक चलने वाले इस सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सप्ताह के पहले दिन संगोष्ठी का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीताराम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। Hanumangarh News
इसका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय परिसर में सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देना और छात्र-छात्राओं को रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई व उसके गंभीर परिणामों के प्रति जागरूक करना था। प्राचार्य डॉ. सीताराम ने अपने संबोधन में कहा कि उनका संस्थान एक रैगिंग-मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। सभी छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि वे दिशा-निर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करें और एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखें।
संगोष्ठी में सहायक आचार्य डॉ. बृजेश अग्रवाल ने एंटी-रैगिंग से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं दंडात्मक कार्रवाई के विषय में जानकारी दी। वहीं, सह-आचार्य डॉ. केबी ओझा ने रैगिंग के मनोवैज्ञानिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह किसी भी विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक, मौखिक या भावनात्मक उत्पीड़न है, जो उसके आत्म-सम्मान और गरिमा को गहरी ठेस पहुंचाता है। इस मौके पर सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद इमरान, डॉ. दिनेश खोथ, निखिल सिगची, विकास चौधरी, हरीश यादव, अशोक कुमार, क्रांति गिला, करण बंसल, नरेश कुमार, मिनाक्षी धूड़िया सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News
BJP’s Jan Samvad Maha Panchayat: वक्ता बोले-कांग्रेसी विचारधारा के अधिकारी सरकार की छवि खराब क…