Bhakiyu: किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: बिजेंद्र सिंह

Bhakiyu
Bhakiyu किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: बिजेंद्र सिंह
  • मण्डोला विहार के किसानों की जमीन के बढ़े हुए मुआवजे की मांग लेकर गरजी भाकियू ,आवास विकास परिषद के दफ्तर पर जड़ा ताला
  • वार्ता में एसडीएम लोनी ने किसानों को पंद्रह दिन में कमेटी बनाने का दिया आश्वासन

लोनी (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Bhakiyu) के लोनी स्थित मंडोला विहार आवास विकास के कार्यालय के सामने सात वर्षों से जमीन के बढे हुए मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे किसानों के “किसान सत्याग्रह आंदोलन” में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू )के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,जिला प्रभारी जयकुमार मालिक के नेतृत्व में मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों को न्याय दिलाने के लिए धरना स्थल पर पहली पंचायत का आयोजन हुआ।सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता,किसान पंचायत मे पहुंचे। पंचायत में किसानों के मुद्दों पर गहनता से चर्चा हुई की गई। Bhakiyu

बिजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन किसानों को परेशान न करें। किसानों की समस्या का तत्काल शासन स्तर से वार्ता कर निस्तारण कराएं । चेतावनी देते हुए कहा कि कान खोलकर सुन ले प्रशासन किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत के निर्णय बाद सर्वसम्मति से आवास विकास परिषद के कार्यालय की तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया। सैकड़ों की संख्या में किसानों और महिलाओं ने आवास विकास परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित अधीक्षण अभियंता के दफ्तर के गेट पर ताला लगाकर गेट पर बैठ गए।

EPFO Update: 6 करोड़ कर्मचारियों को ईपीएफओ ने दी बड़ी जानकारी, जल्दी देखें

आनन फानन में एसडीएम लोनी मौके पर पहुंची। और किसानों की ग्यारह लोगों की कमेटी से वार्ता करने की पेशकश की गई। किसानों की ग्यारह लोगों की कमेटी और एसडीएम लोनी के बीच मुआवजे के मुद्दे पर घंटो वार्ता चली । उसके बाद एसडीएम ने आश्वासन देते हुए किसानों से 20 दिन का समय माँगा। किसानों ने स्वीकार कर लिया। फिलहाल समस्या के निस्तारण होने तक मंडोला विहार में किसानों का धरना जारी रहेगा। Bhakiyu

Bhakiyu
Bhakiyu

एसडीएम ने 15 दिन में कमेटी बनाने का दिया आश्वासन | Bhakiyu

एसडीएम लोनी ने किसानों को उनकी मांगों के समाधान के लिए शासन स्तर पर जारी सभी कार्यवाहियों से अवगत कराते हुए, 15 दिन के अंदर राज्य स्तरीय कमेटी का गठन कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम लोनी ने डीएम राकेश कुमार सिंह से फोन पर वार्ता कर किसानों को बताया कि शासन स्तर पर प्रमुख सचिव से बात की गई है 15 से 20 दिन में किसानों की मांगों के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कमेटी बना दी जाएगी। लिस्ट धरने के संयोजक मास्टर महेंद्र सिंह द्वारा जारी किसान कमेटी से वार्ता करा दी जाएगी । जिसके बाद किसानों ने कार्यालय को ताला बंदी से मुक्त कर दिया गया ।

किसान पंचायत में यह रहे मौजूद | Bhakiyu

मुख्यरूप से भाकियू के गाजियाबद जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ,जिला प्रभारी जय कुमार मलिक , भोपाल सिंह (दुहाई) ,विपिन बालियान (बिल्लू चौधरी), प्रवीण मालिक ,टीनू चौधरी ,चौधरी मनवीर प्रधान , वेदपाल मुखिया, ब्रह्मपाल (दुहाई),पवन चौधरी (दुहाई )महेंद्र सिंह, कुशल वीर सिंह, मुस्तफा,राहुल (गढ़ी) ,श्याम त्यागी ,राहुल ,चौधरी मोजी राम( रजापुर ) जोगिंदर त्यागी , संजीव चौधरी ,चेतन त्यागी, लीलू चौधरी, मामचंद, प्रशांत चौधरी, सुभाष ,देवेंद्र, नीरज त्यागी, श्याम त्यागी ,राकेश त्यागी ,धरना संयोजक मास्टर महेंद्र सिंह त्यागी ,बॉबी त्यागी, नवीन गुप्ता, टेकचंद त्यागी ,संजय त्यागी ,नवीन त्यागी, गौरव त्यागी, नीलू त्यागी,नीरज त्यागी आदि सैकड़ों किसान और महिलाऐ मौजूद रही ।