EPFO Update: 6 करोड़ कर्मचारियों को ईपीएफओ ने दी बड़ी जानकारी, जल्दी देखें

EPFO Update
EPFO Latest News: ईपीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। EPFO Update: अगर आप जॉब कर रहे हो और आपका ईपीएफ कट रहा है तो यह खबर आपके लिए है। जी हां! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने आपके लिए खास मैसेज भेजा है। ईपीएफ ने कहा कि आप पासबुक के जरिये पता लगा सकते हैं कि आपके ब्याज का पैसा पीएफ अकाउंट में जमा हुआ है या नहीं। पीएफ अकाउंट को आप आॅनलाइन चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास यूएएन नम्बर और पासवर्ड होना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 के लिए कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है।

7th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए आया बड़ा अपडेट, जल्दी देखें

ईपीएफओ ने दी जानकारी | EPFO Update

आपको बता दें कि ईपीएफओ ने पासबुक पर ब्याज को अपडेट करना एक प्रक्रिया है। ब्याज दर्ज पासबुक में दर्ज किया जाता है, अगर कोई सदस्य अपनी पासबुक में ब्याज अपडेट होने से पहले अपना ईपीएफ बकाया निकाल लेता है तो उस स्थिति में भी उसके दावा निपटान के समय देय ब्याज कैलकुलेशन की जाती है और सिस्टम की ओर से आॅटोमेटिक रूप से देश होने की तारीख से भुगतान किया जाता है।

ऐसे करें चेक | EPFO Update

गौरतलब हैं कि अगर आपको अपना बलैंस चेक करना है तो ईपीएफओ की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिये ईपीएफओ पासबुक आॅनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आकपो अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यूएएन और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

पाॅयनियर काॅन्वेंट स्कूल में निधि आपके निकट सेमिनार का आयोजन

फतेहाबाद पाॅयनियर कान्वेंट स्कूल फतेहाबाद में आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा ’निधि आपके निकट’ कार्यक्रम के तहत एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कर्मचारी निधि विभाग हिसार से जिला प्रवर्तन अधिकारी (एनफोर्समेंट ऑफिसर) अनुरंजन कपूर ने शिरकत करके भविष्य निधि संबंधी समस्याओं योजनाओं और निवारण पर सदस्यों साथ विचार सांझे किये। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रधानाचार्या श्रीमती गीतिका महता ने विद्यालय पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

कार्यक्रम के दौरान ई.पी.एफ. से संबंधित समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया गया तथा एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा विभाग की नई जानकारियाँ, पेंशन संबंधी समस्याओं का निवारण तथा सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान संबंधी सभी पक्षों को विस्तारपूर्वक समझाया । इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में फतेहाबाद से जिला शिक्षा अधिकारी श्री दयानंद सिहाग मौजूद रहे तथा उन्होंने बताया कि पी. एफ. में ज्यादातर समस्याओं का कारण जानकारियों का अभाव होना है जिनका निवारण विभाग द्वारा निधि आपके निकट जैसे कार्यक्रमों से किया गया है जो कि एक विभाग का सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर विद्यालय से निशांत निर्मोही ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन को भविष्य निधि सम्बन्धी जानकारी क्षेत्र का एक नया कदम बताया।

स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय निर्मोही ने बताया कि भविष्य निधि सभी सदस्यों के लिए बहुत लाभकारी योजना है जिसके ज्ञान, योजना तथा समस्या निवारण के अनुभव अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत उपप्रधानाचार्या श्रीमती मैत्री निर्मोही ने विभाग से उपस्थित सभी सदस्यों को एक विशेष सेमिनार का आयोजन स्थल पाॅयनियर कान्वेंट स्कूल को लक्षित करने का आभार जताया। इस अवसर पर प्रवीन कुमार(सामाजिक सुरक्षा सहायक), अंकुर रहेजा, सुनिल महता, रूपचंद गुप्ता, रोहित सचदेवा सहित सैकडो लोगों ने जागरूकता कैंप में पहुँचकर लाभ उठाया ।