दुकान पर नशा बेचना छोड़ा

Depth Campaign
दुकानदार देवीलाल इन्सां ने अपनी दुकान से हर प्रकार का नशा बेचना छोड़ा।

पदमपुर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय ग्राम 6ईईऐ में डेरा सच्चा सौदा के सतगुरु महाराज डॉ एम एस जी द्वारा मानवता भलाई कार्य तहत (Depth Campaign) डैप्थ मुहिम (ध्यान, योग व स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशामुक्ति अभियान) से प्रभावित होकर एक दुकानदार देवीलाल इन्सां ने अपनी दुकान से हर प्रकार का नशा (बीड़ी, जर्दा, तंबाकू, खैनी इत्यादि) बेचना छोड़ा हैं। हर नागरिक अपना इंसानी फर्ज समझते हुए नशा छोड़े व लोगों का भी नशा छुड़वायें तो समस्त संसार खुशहाल व स्वास्थ्य समृद्ध हो जाएगा। सेफ मिशन के तहत नशा छोड़ने वालों को टोनिक, सूखे फ्रूट्स, इसबगोल आदि से युक्त खुराक दी जाती है ताकि वे कोई कमजोरी ना महसूस ना करें।

इस मौके पर काजल, कांता इन्सां, लाज इन्सां, नीतू इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, महेंद्र इन्सां, आई टी विंग मनदीप, पूर्व प्रेमी सेवक चुन्नीलाल, मुकंद, नंदलाल, स्नेहा, पूर्व सुजान बहन बंसो, विकास, मनीष, वजीर प्रेमी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।