शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में हुए इनलाइन हॉकी ट्रायल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा में सत्र (2022-23 आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी इनलाइन हॉकी टूनामेंंट महिला वर्ग के लिए ट्रायल करवाए गए। जिसमें ट्रायल देने वाले प्रतिभागियों ने स्केट्स पर अपनी प्रतिभा दिखाई। ट्रायल में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के सेके्रटरी डा. अशोक मलिक ने शिरकत की। टूनामेंंट ट्रायल में सिलेक्शन कमेटी में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा, सहायक प्रो. डा. विकास मेहता, सहायक प्रो. नरेश रानी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:– एमएसजी महा रहमोकर्म माह की खुशी में नामचर्चा संपन्न

इस अवसर पर प्राचार्या डा. गीता मोंगा ने ट्रायल के लिए आए सभी प्रतिभागियों को खेल के महत्व के बारे में बताया। वहीं कॉलेज स्पोर्ट्स विभाग की सहायक प्रो. रमन ने बताया कि ट्रायल में चयनित प्रतिभागियों की सूचना संबंधित महाविद्यालयों को भेज दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here