Body Donation: कालूवाला गांव की चंद कौर बनी देहदानी, डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा बनी प्रेरणा पथ

Sri Ganganagar News
Body Donation: कालूवाला गांव की चंद कौर बनी देहदानी, डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा बनी प्रेरणा पथ

Body Donation: लालगढ़। ब्लॉक के गांव कालूवाला की चंद कौर इन्सां पत्नी श्रीराम देहदानियों में शामिल हो गई है। परिवार ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए माता चंद कौर द्वारा जीवनकाल में देहदान की शपथ को पूरा किया। चिकित्सा रिसर्च के लिए डेरा सच्चा सौदा हैल्पलाईन के मार्फत सुधा मेडिकल कालेज कोटा को देहदान किया गया। इस दौरान पुत्रियों कलवंत कौर, नसीब कौर, रणजीत कौर भूरो व कोड़ों देवी ने पूज्य गुरु जी की मुहिम बेटा बेटी एक सामान के तहत अर्थी को कंधा दिया। इस अवसर पर परिवार के रिश्तेदार, सग्गे संबंधी ग्रामीण व शाह सतनाम जी ग्रीन एस कमेटी के सेवादार उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News

पुत्र गुरसेवक सिंह ने बताया कि मेरी माता चंद कौर (83 वर्ष) ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी की सत्संग से प्रभावित होकर देहदान करने का प्रण लिया हुआ था। बीते दिन मालिक की गोद में जा विराजने पर परिवार ने सहमति से उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने का निर्णय लिया और डेरा सच्चा सौदा हेल्पलाइन के माध्यम से देहदान करने की इच्छा जाहिर की। हेल्पलाइन से ब्लॉक जिम्मेवार रामजस इन्सां ने सुधा मेडिकल कॉलेज कोटा को देहदान की आवश्यकता बताई। जिस पर परिजनों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने अंतिम विदाई के रूप में पूरे सम्मान के साथ मार्च पास्ट करते हुए देह रखी एम्बुलेंस को सुधा मेडिकल कॉलेज कोटा के लिए रवाना किया।

सेवादारों ने जब तक सूरज चांद रहेगा माता चंद कौर तेरा नाम रहेगा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के नारो के साथ अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर पुत्र पुत्रियां गुरसेवक, अमृतपाल, नसीबकौर, कलवंत कौर रणजीत कौर भूरो, कौड़ों देवी, सेवादार भाई ब्लॉक प्रेमी सेवक रामजस इन्सां, गुरजीत सिंह, हनुमान प्रसाद महेन्द्र सिंह, गुरजीत सिंह, जसकरण सिंह, गुरतेज सिंह कृष्णलाल इकबाल सिंह, श्रवण साधुवाली जंगीर सिंह बद्री प्रसाद, सेवादार बहन परमजीत कौर, अन्जू, धामी, इन्द्रा, हश्नमीत कौर सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार व ग्रामीण उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News