Body Donation: फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। गीता रोड, मॉडल टाउन निवासी जसवंत राय बठेजा सुपुत्र स्वर्गीय देशराज अरोड़ा का बीती रात निधन हो गया। उनके निधन के उपरांत परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही मानवता भलाई मुहिम से प्रेरित होकर उनका देहदान एवं नेत्रदान करने का सराहनीय निर्णय लिया। जसवंत राय बठेजा, लक्ष्मण दास अरोड़ा सेवादार के मामा थे तथा वे पिछले कई वर्षों से अरोड़ा वैष्णो होटल का सफल संचालन कर रहे थे। उनके इस महान निर्णय से समाज में मानवता और सेवा की एक प्रेरणादायक मिसाल कायम हुई है। Fatehabad News
मृतक के पुत्र बंटी अरोड़ा एवं रविंदर अरोड़ा ने बताया कि वे पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी जा रही पावन शिक्षाओं से प्रेरित होकर अपने पिता जसवंत राय (उम्र लगभग 75 वर्ष) का देहदान करने का निर्णय ले सके। इसके साथ ही उनकी आंखों का भी दान किया गया, जिससे दो जरूरतमंदों की अंधेरी जिंदगियों में रोशनी आएगी। फूलों से सजी गाड़ी में पार्थिव शरीर को शहर के प्रमुख मार्गों से होकर अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया। इस दौरान साध-संगत ने पवित्र नारों के साथ उन्हें भावभीनी अंतिम विदाई दी।

गुरु अपनी साध-संगत को सेवा और परोपकार के कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं
मार्ग में जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने डेरा सच्चा सौदा की मानवता भलाई मुहिमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे गुरु धन्य हैं, जो अपनी साध-संगत को सेवा और परोपकार के कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। डेरा सच्चा सौदा की ”बेटा-बेटी एक समान” मुहिम को साकार करते हुए मृतक की बेटियों गीतू, मंजू, रेनू, मोना, जोगी, साक्षी, मीनू एवं तनु ने अर्थी को कंधा देकर समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। देहदान के उपरांत पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च हेतु एमसी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) भेजा गया।
अंतिम विदाई यात्रा घर से प्रारंभ होकर अरोड़ वंश धर्मशाला, थाना रोड, महाराजा अग्रसेन चौक होते हुए लाल बत्ती चौक पर संपन्न हुई, जहां साध-संगत व शहरवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परिवार में पुत्र राजेंद्र, जॉनी, साहिल, पारस एवं सुखमीत, लक्ष्मण दास अरोड़ा, अमरचंद माजरा, राजकुमार कामरा, भुवनेश रतिया, कपिल नारंग, कपिल ग्रोवर, सुखदेव, हर भगवान, हेमंत, दीपक मोंगा, टिंकू नारंग, ओम प्रकाश सोनी, सतबीर, सतीश, श्याम सुंदर, ओम प्रकाश, राजेश चोपड़ा, राम सरदाना, विनोद, धर्मवीर, कृष्णा, कांता, मंजू बत्रा, नीलम अरोड़ा, परवीन, बिमला सहित अन्य परिजन शामिल हैं। Fatehabad News















