दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव की शुरूआत
Bal Diwas: हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव ‘खेलोत्सव-2025’ की शुरूआत शुक्रवार को हुई। शनिवार को खेलोत्सव का समापन होगा। खेलोत्सव में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ चारों हाउस रेड, ब्ल्यू, येलो और ग्रीन के मार्च पास्ट से हुआ। इसके बाद दीप प्रज्वलन और खेल शपथ व बच्चों की ओर से पीटी डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया। खेलोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान महिला क्रिकेट की रणजी टीम की खिलाड़ी आरजू बिश्नोई ने शिरकत की। Hanumangarh News
आरजू बिश्नोई ने बच्चों को खेल भावना, नियमित अभ्यास और अनुशासन को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। आरजू बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों का विशेष महत्व है। इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। ऐसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। प्राचार्य एलबी सुब्बा ने बताया कि यह दो दिन की ट्रैक एंड फील्ड की खेलकूद प्रतियोगिता है। खेलोत्सव में कुल 31 प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इनमें दौड़, बैलेंस रेस, बाधा दौड़, रोलर गेम्स, योगा डेमो, फुटबॉल स्किल्स सहित कई रोमांचक इवेंट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ सह-पाठ्य गतिविधियों को भी समान महत्व दिया जाता है, ताकि विद्यार्थियों का समग्र व्यक्तित्व विकसित हो सके। इन आयोजनों के माध्यम से बच्चों में लीडरशिप की भावना विकसित करना मकसद है। इस मौके पर जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 विद्यार्थियों को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया। Hanumangarh News















