टैंक की सफाई कर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के दिए निर्देश

Sonipat News
Sonipat News: टैंक की सफाई कर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के दिए निर्देश

सोनीपत (सच कहूँ/अजीत राम बंसल)। Sonipat News: लाइन पार इलाके में लगातार गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत मिलने पर नगर निगम मेयर राजीव जैन ने महलाना रोड सिथत जल शोधन संयत्र का निरीक्षण किया और टेंक में जमा मिट्टी निकालने के निर्देश दिए। टैंक में मिटटी भरने के कारण ही गन्दा पानी सप्लाई हो रहा है। निगम मेयर ने मौके पर उपमंडल अभियंता देवेंद्र खासा तथा सुपरवाइजर नरेंद्र को बुलाया और सारी वयवस्था जांच की। एक टैंक के आधे हिस्से में ऊपर तक मिट्टी जमा हो चुकी है, इसलिए पेयजल आपूर्ति के दौरान पहले 10 – 15 मिनट तक गन्दा पानी आने की शिकायतें मिल रही है। Sonipat News

देवेंद्र खासा ने बताया कि एक दिन में टैंक की गाद निकालने का प्रयास किया जायेगा। मेयर ने सिटी पुलिस स्टेशन से कालूपुर चुंगी सिथत बूस्टिंग स्टेशन तक पेयजल आपूर्ति की पुरानी प्लास्टिक लाइन को भी बदलने के निर्देश दिए जोकि जगह-जगह से टूट चुकी है और इस कारण भी गन्दा पानी मिक्स हो रहा है। उन्होंने कालूपुर चुंगी सिथत नये बूस्टिंग स्टेशन का भी दौरा किया । मोटर में आ रही खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। राजीव जैन ने कहा कि भारी बरसात होने के कारण भी सीवर लबालब भर गए हैं और पानी की लाइन सीवर लाइन के साथ साथ हैं। सीवर ऊपर तक भर जाने के कारण भी गन्दा पानी मिक्स होकर सप्लाई हो जाता है इसके लिए गलियों में गड्ढे खोदकर पानी की सप्लाई चेक करके भी शिकायतों को दूर किया जा रहा है। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– Toll Plaza News: टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से भी लिया जाएगा शुल्क! जानें सरकार ने क्या कहा…