पीपल पूर्णिमा पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के निर्देश जारी

Child Marriage

उदयपुर। राजस्थान में आदिवासी बहुंल उदयपुर जिले में आगामी पीपल पूर्णिमा पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है। जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने बताया कि बाल विवाहों की रोकथाम एवं सूचना संप्रेषण की दृष्टि से कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाल विवाह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण के दूरभाष नंबर 0249-2414620 है। उन्होंने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष आगामी आठ मई तक नियमित संचालित रहेगा। इसके प्रभारी महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी (7976236683) को बनाया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार अबूझ सावे के उपलक्ष में बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए ग्राम स्तरीय, तहसील स्तरीय समिति एवं सतर्कता दलों का गठन किया गया है। ग्राम स्तरीय समिति में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी हल्का, बीट काॅनिस्टेबल, आशा सहयोगिनी या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगे जबकि तहसील स्तरीय समिति में तहसीलदार, संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी व थानाधिकारी शामिल होंगे। इसी प्रकार सतर्कता दल में उपखण्ड अधिकारी, संबंधित वृत्ताधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शामिल होंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।