बेमौसम बारिश के साथ बहे ‘अरमान’

तीन अप्रैल को सक्रिय होगा एक और पश्चिमी विक्षोभ

  • मार्च माह के अंतिम दिन भी जारी रहा बारिश का दौर

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इलाके में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर मार्च माह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी नजर आया। (Hanumangarh) सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दिन भर रूक-रूक कर हल्की बारिश का दौर चला। बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह स्कूली बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे।

यह भी पढ़ें:– गत्ता फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 70 लाख रुपए का नुक्सान

पिछले कई दिनों से जारी बेमौसम बारिश के दौर ने धरतीपुत्रों की चिंता और बढ़ा दी है। करीब एक सप्ताह से भी अधिक समय से रूक-रूक कर जारी बारिश व कई जगह ओलावृष्टि से सरसों व गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है। वर्तमान में खेतों में सरसों की कटाई का कार्य जारी है। बारिश (Rain) के कारण यह कार्य प्रभावित हुआ है। वहीं बारिश के साथ चलने वाली तेज हवाओं से पकाव पर खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई। इसका असर उत्पादन पर पड़ने की आशंका है। खेतों में काटकर रखी गई सरसों की फसल भी पानी में भीग गई।

अक्सर मार्च माह में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से हनुमानगढ़ जिले में मार्च माह में बारिश का दौर जारी रहा। इससे कुछ दिन के लिए चढ़ा तापमान फिर नीचे आ गया। मार्च माह में भी लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। लोग-बाग दोबारा गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए। मौसम विभाग की मानें तो तीन अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को हनुमानगढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सप्ताह के दौरान 18.0 मिमी वर्षा दर्ज

संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई के अनुसार गत सप्ताह 24 मार्च से 30 मार्च तक के मौसम की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 26.5 से 29.5 डिग्री सेल्सियस (औसत 27.7 डिग्री सेल्सियस) तथा न्यूनतम तापमान 13.7 से 19.1 डिग्री सेल्सियस (औसत 16.8 डिग्री सेल्सियस) रहा। सप्ताह के दौरान दिन में औसत 7.08 घंटे प्रतिदिन धूप खिली रही। सप्ताह के दौरान केन्द्र की वेधशाला में कुल 18.0 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में आगामी दो दिन 1-2 अप्रैल को शुष्क तथा 3-4 अप्रैल को परिवर्तनशील मौसम के आसार हैं। मुख्यत: 3 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पुन: मेघ गर्जन, थंडरस्टॉर्म के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। पांच दिनों में अधिकतम तापमान 26.0 से 32.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.0 से 18.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 19-81 प्रतिशत हो सकती है। हवा की औसत गति 9.0 से 17.0 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here