इराक में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 2741 मामले दर्ज हुए
इराक में कोरोना वायरस के एक दिन सर्वाधिक 2741 नए मामले दर्ज हुए हैं। इराक के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। संसदीय स्वास्थ्य समिति के सदस्य हसन खलाती ने बयान जारी कहा, “इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई अभी लंबी चलेगी।