जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: आठवें अन्तर्राष्ट्रीय पोषण माह की अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग फतेहबाद और रॉकेट लर्निंग ने जाखल खण्ड के म्योंद कलां सर्कल के गूलर वाला गांव के आंगनवाडी सेंटर के अभिभावकों के साथ ई सी सी ई दिवस और परामर्श एवं प्रदर्शन विषय के अंतर्गत आंगनबाड़ी के उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में गतिविधियां आयोजित करवाई। Jakhal News
कार्यक्रम में रॉकेट लर्निंग के जिला समन्वयक रोहतास कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के 3 से 6 साल की आयु के महत्वपूर्ण दिनों में बच्चा बहुत तेजी से सीखना है।
जिसे वह सबसे पहले सुनना उसके बाद बोलना उसके बाद लिखना और पढ़ने की रफ्तार तेज हो जाती है। कार्यक्रम उपस्थित बच्चों से शिक्षा के पेड़ नमक गतिविधि आयोजित करवाई और बच्चों ने इसका भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी रजनी ने उपस्थित अभिभावकों को बताया कि हमारा पोषण माह अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर हम गतिविधि आयोजित करते हैं व कृष्णा ने बताया कि हम हर दिन के अंतर्गत गृह भ्रमण व बच्चों को शिक्षण सामग्री के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। सीमा ने बताया की यह अभियान हर वर्ष बड़े हर्शोल्लास के साथ मनाया जाता है। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– जुमे की नमाज के मद्देनजर अलर्ट रहा पुलिस फोर्स