अंतरराज्जीय नशा तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

ludhiana

उड़ीसा से पंजाब में लाए जा रहा 2.88 क्विंटल गांजा भी बरामद: सीपी भुल्लर

सच कहूँ/रघुबीर सिंह/ लुधियाना। लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने आज गांजा की स्पलाई करने वाले एक अंतरराज्जीय गिरोह का पदार्फाश करते तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 2.88 क्विंटल गांजा बरामद किया है जो कि उड़ीसा से पंजाब में लाया जा रहा था।

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सी.आई.ए स्टाफ-1 ने एक सूचना पर जीटी रोड साहनेवाल पर जाल बिछाया था जब उन्होंने मंडी गोबिन्दगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक नंबर क्यूआर 11 जे 5919 को रोका। उन्होंने बताया कि ए.सी.पी डिटैक्टिव हरबिन्दर सिंह की मौजूदगी में ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस ने 16 बोरियों में भरा 2.88 क्विंटल गाँजा बरामद हुआ हैं। भरे प्रत्येक थैले में 18 किलो गांजा था। भुल्लर ने बताया कि चालक करमजीत सिंह उर्फ पम्मी, ट्रक मालिक मनप्रीत सिंह गोरा दोनों निवासी गाँव रसूलपुर मल्लण और कुन्दन कुमार निवासी जिला सीतामड़ी, बिहार को मौके पर ही काबू कर लिया गया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुलजिमों ने खुलासा किया कि वह ट्रांसपोर्ट के धंधों की दीवार में इस तस्करी का नैटवर्क चला रहा था। मुलजिम करमजीत और मनप्रीत ने फौज, उड़ीसा में साइकिल समेत लोहे का सामान पहुँचाया, वहाँ से उन्होंने मंडी गोबिन्दगढ़ को डिलीवरी के लिए अपने ट्रक में कच्चा लोहे का माल भर दिया, सीपी ने बताया कि इसी दौरान मुलजिम कुंदन उनके साथ बारी पत्ता इलाके से गाँजे लेकर शामिल हो गया जो लुधियाना में डिलीवर किया जाना था।

उसने आगे बताया कि लुधियाना में गाँजा पहुँचाने के बदले एक लाख रुपए लेने थे। मुलजिम कुंदन अपने साथी लाल बाबू राय के निर्देशों पर यह गाँजा यहाँ ट्रक समेत आया था और इस गाँजे को 10 लाख रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब के साथ बेचना था। भुल्लर ने बताया कि मुलजिम करमजीत सिंह के खिलाफ पहले भी कत्ल का केस दर्ज था और वह चार सालों से जेल में बंद था।

उन्होंने कहा कि मुलजिमों खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और साथ ही दुहराया कि नशों के इस घिनौने धंधे में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही को यकीनी बनाया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here