ईवीएम सुरक्षा का नहीं भरोसा, दिन-रात खुद कर रहे ‘आप’ वर्कर निगरानी

आने जाने वाली गाड़ियों की मोबाईल से बनाई जा रही है वीडियो

सच कहूँ/अश्वनी चावला/ चंडीगढ़। ईवीऐम की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी को ही पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों पर कोई भरोसा नहीं है। जिस कारण आम आदमी पार्टी के बड़ी संख्या में वर्कर और नेता खुद ड्यूटी देने में लगे हुए हैं।

आम आदमी पार्टी के वर्कर सिर्फ ड्यूटी ही नहीं दे रहे हैं, बल्कि पल-पल की खबर अपने नेताओं को दी जा रही है। इस लिए बाकायदा घंटों के हिसाब के साथ ड्यूटी लगाई जा रही है और एक मिनट भी ड्यूटी देने वालों को आराम करने की इजाजत नहीं है। पंजाब भर की 117 विधान सभा सीटों पर ही ऐसा हाल दिखाई दे रहा है।

कुछ स्थानों पर ईवीऐम इकट्ठे रखी गई हैं तो उन स्थानों पर एक से ज्यादा विधान सभा हलके आप वर्कर ड्यूटी देने में लगे हुए हैं। पंजाब भर में ईवीऐम की ड्यूटी में लगे हुए वर्करोंकी जानकारी चण्डीगढ़ तक पहुंच रही है और आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान को भी इस सम्बन्धित जानकारी मिल रही है कि जहां ड्यूटी दी जा रही है, वहां क्या-क्या इंतजाम हैं।

आम आदमी पार्टी के वर्कर ड्यूटी ही नहीं दे रहे हैं, बल्कि कुछ-कुछ देर बाहर ईवीएम की बिल्डिंग के चारों तरफ चक्कर भी काटते नजर आ रहे हैं, जिससे किसी भी तरफ से कोई घटना न घट जाये या फिर कोई ईवीऐम के साथ छेड़ -छाड़ करने वाला बिल्डिंग के अंदर दाखिल न हो। ईवीऐम मशीनों की सुरक्षा को लेकर 3 लेयर से ज्यादा सुरक्षा दी जा रही है परन्तु फिर भी आम आदमी पार्टी को सुरक्षा इंतजाम पर भरोसा नहीं है।

जिस कारण उनके वर्कर और नेता ईवीऐम मशीनों की चौकीदारी के लिए खुद डटे हुए हैं। पंजाब में कुछ स्थानों पर बिल्डिंग के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं तो आम आदमी पार्टी के वर्करों को हिदायत है कि वह खुद हर हरकत और आने जाने वाली गाड़ी की वीडियो रिकार्डिंग अपने मोबाईल के द्वारा करके रखें, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर वह मोबाईल रिकार्डिंग एक सबूत के तौर पर काम आ सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।