इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर उद्योगपतियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। (सच कहूँ न्यूज) लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन अवसर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का स्थानीय पुलिस लाइन के सभागार में लाइव प्रसारण किया गया। समिट के दौरान जिला स्तर पर करीब 5426 करोड़ का निवेश करने वाले निवेशक भी लाइव प्रसारण में पहुंचे।

यह भी पढ़ें:– न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति अरविंद कुमार ने ली सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ

लाइव प्रसारण के समय जिलाधिकारी रवि रंजन ने और एसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह के अलावा यूपीजीएमएस के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, औद्योगिक आस्थान शिकोहाबाद के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल पूजा ग्रुप, संजय मित्तल, हेमंत अग्रवाल बल्लू, प्रदीप भारद्वाज, राहुल हुंडीवाल, प्रदीप मित्तल पम्मी आदि मौजूद रहे। इन उद्योगपतियों का सम्मान डीएम ने किया। इससे पहले उद्योगपतियों की मीटिंग में बिजली विभाग द्वारा शिकोहाबाद इंडस्ट्री एरिया में तय मानक के अनुसार बिजली न देने की समस्या रखी । जिस पर विभाग के बड़े अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों को इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सही बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here