केंद्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा

सोनीपत। (सच कहूँ न्यूज/अजीत राम) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 14 फरवरी के आगमन के दृष्टिïगत उपायुक्त ललित सिवाच ने हर प्रकार की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने हर प्रकार की व्यवस्थाओं की जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– राशन कार्ड व पैंशन कटने से लोगों में भारी रोष

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में केंद्रीय गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य प्रकार के प्रबंधों की तैयारियों की पड़ताल के उद्देश्य से उपायुक्त ने विश्वविद्यालय का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी निकिता खट्टïर, डीसीपी डा. मयंक गुप्ता, एसडीएम राकेश संधू, सीटीएम डा. अनमोल, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।