इजरायल के वित्त मंत्री एविगडोर लिबरमैन कोरोना पॉजिटिव

Avigdor Lieberman

जेरूसलम (एजेंसी)। इजरायल के वित्त मंत्री एविगडोर लिबरमैन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि शनिवार को लिबरमैन की कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बयान में कहा गया है कि वित्त मंत्री बेहतर महसूस कर रहे हैं और अपने घर पर ही क्वारंटाइन पर रहेंगे। लिबरमैन ने गत सोमवार को कोविड-19 को चौथा टीका लगवाया था।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 39,015 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई। नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख 68 हजार 135 हो गई है, जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8303 हो गई है। यहां अभी 2,67,734 सक्रिय मामले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here