
Lakshmi Menon controversy: कोच्चि। एरनकुनाल नॉर्थ ब्रिज पर एक आईटी पेशेवर के अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस प्रकरण में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन (South Actress Lakshmi Menon) का नाम भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 24 अगस्त की रात हुई थी। जानकारी के मुताबिक, एक स्थानीय बार में विवाद के बाद पीड़ित आईटी कर्मचारी पर हमला किया गया। Kochi kidnapping news
आरोप है कि हमलावरों ने युवक को जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घटना से जुड़े कुछ वीडियो फुटेज सामने आए हैं, जिनमें लक्ष्मी मेनन और उनका समूह सड़क पर हंगामा करते तथा आक्रामक व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मिथुन, अनीश और सोनमोल के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन की तलाश कर रही है, जो फिलहाल फरार बताई जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मेनन की इसमें वास्तविक भूमिका क्या रही। इसके अतिरिक्त, आरोपी सोनमोल की शिकायत पर पुलिस ने विरोधी गुट के एक सदस्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं लक्ष्मी मेनन | Kochi kidnapping news
लक्ष्मी मेनन दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और विज्ञापनों से की थी। इसके बाद मलयालम फिल्म रघुविंते स्वंथम रजिया से अभिनय जगत में कदम रखा। यद्यपि उनकी पहली फिल्म सफल नहीं रही, लेकिन इसके बाद वे कई तमिल और मलयालम फिल्मों में नज़र आईं।
उनकी प्रमुख फिल्मों में कुमकी, सुंदरपांडियन, जिगरथंडा और वेदालम शामिल हैं। अभिनय के दम पर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है और युवा दर्शकों के बीच विशेष लोकप्रियता हासिल की है।
NCR Weather: शिमला नहीं ये एनसीआर है! सुबह-सुबह छाए कोहरे ने कराया दिसंबर महीने का अहसास