जींद (सच कहूँ न्यूज)। Jind News: सच कहूँ हिन्दी के समाचार संपादक जसविन्द्र इन्सां के पिता 77 वर्षीय जगजीत इन्सां (जगदीश ताऊ) का शनिवार अलसुबह 3 बजे निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों में गहरा शोक व्याप्त हो गया। परिवार ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार को हुड्डा सेक्टर स्थित श्मशान घाट में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। Jind News
इस दौरान शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार, पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग तथा बड़ी संख्या में परिजन और मित्र उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की। अंतिम यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमूह ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के जयकारों के साथ भावपूर्ण विदाई दी।
परिवारजनों के अनुसार सचखंडवासी जगजीत इन्सां एक सरल, सच और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी थे और शाही कंटीन, कृषि सेवा व सब्जी समिति में सेवा करते थे। परिवार के प्रति सच कहूँ परिवार के सदस्यों ने संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस गहन शोक को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। Jind News