जयपुर मेट्रो देश की पहली कैशलेस मेट्रो बनी

Jaipur, SachKahoon News: जयपुर मेट्रो में बिना नकदी एवं स्मार्टफोन में ई-वॉलेट की सुविधा नहीं रखने वाले यात्री भी अपने किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से सभी मेट्रो स्टेशनों के नामित ग्राहक सेवा केन्द्र से निर्धारित किराया का टोकन खरीदकर यात्रा कर सकते हैं। यह सुविधा मेट्रो प्रशासन 31 दिसंबर से सभी मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध कराएगा। परिचालन एवं प्रणाली निदेशक सीएस जीनगर ने बताया कि कैशलेस मेट्रो यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सभी 9 स्टेशनों पर किसी भी मास्टर/वीजा क्रेडिट/डेबिट कार्ड से मेट्रो का स्मार्ट कार्ड खरीदने एवं इसे टॉपअप करने के लिए पोस मशीन लगाई गई है। इस स्मार्ट कार्ड को कहीं से भी घर बैठे वेबसाईट पर रिचार्ज तथा अपने बैंक के नाम मेट्रो स्टेशनों पर अग्रिम आॅथोराईजेशन पत्र देकर इसे आॅटो टॉपअप भी किया जा सकता है। भारत में पहली बार जयपुर मेट्रो ने नवाचार के तहत बिना नकदी एवं स्मार्टफोन नहीं रखने वाले यात्रियों के लिए भी अपने किसी डेबिट क्रेडिट कार्ड तथा जयपुर मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से भी निर्धारित किराया 5, 10, 15 एवं 20 रुपये के टोकन खरीदने की सुविधा शुरू की है। इस तरह जयपुर मेट्रो में बिना कैश के डेबिट क्रेडिट कार्ड से भी यात्री स्मार्ट कार्ड एवं टोकन खरीद सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here