जयपुर के डॉ. ललित मोदी ने इटली में दिया व्याख्यान, एस.आई.ओ.टी. की 108वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में रहे फैकल्टी

जयपुर। सी के बिरला हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित कुमार मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और जयपुर का नाम गौरवान्वित किया है। उन्हें इटैलियन सोसाइटी ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (एस.आई.ओ.टी.) की 108वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में फैकल्टी और वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन रोम (इटली) के कवेलियरी वाल्डोर्फ एस्टोरिया कॉन्ग्रेस सेंटर में आयोजित हुआ। Jaipur News

डॉ. मोदी ने अपने सत्र में “ऑस्टियोआर्थराइटिस घुटना के साथ स्ट्रेस फ्रैक्चर टिबिया के प्रबंधन” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। यह प्रस्तुति “एसेप्टिक रिवीजन” नामक वैज्ञानिक सत्र का हिस्सा थी। उनका व्याख्यान विश्वभर से आए अस्थि रोग विशेषज्ञों के बीच काफी सराहा गया।

जयपुर स्थित सी के बिरला हॉस्पिटल्स में कार्यरत डॉ. ललित मोदी अस्थि शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी दक्षता और नवीन तकनीकों के प्रयोग के लिए प्रसिद्ध हैं। वे जोड़ प्रत्यारोपण तथा जटिल हड्डी सर्जरी में विशेष निपुणता रखते हैं। सम्मेलन के आयोजकों ने डॉ. ललित मोदी की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नैदानिक अनुभव और शोध कार्य से वैश्विक स्तर पर ऑर्थोपेडिक सर्जरी को नई दिशा मिल रही है। Jaipur News