ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

New Delhi
New Delhi ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा कि अमेरिका की ट्रम्प-वेंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार यात्रा के दौरान विदेश मंत्री आने वाले अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उस अवसर पर अमेरिका का दौरा करने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी मुलाकात करेंगे।