जाखल पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोपी को मात्र तीन घंटे में दबोचा

Jakhal News
Jakhal News: ट्रैक्टर चोरी के आरोपी को काबू किए हुए जाखल पुलिस।

चोरीशुदा ट्रैक्टर बरामद, आरोपी बेचने की फिराक में था

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के कुशल दिशा-निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जाखल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में फरार आरोपी को मात्र तीन घंटे में धर दबोचा और चोरीशुदा ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरजिंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र बंता सिंह, निवासी मखोसर कला, थाना लहर, जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में था। Jakhal News

थाना प्रभारी उप-निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता हरदीप सिंह पुत्र कपूर सिंह, निवासी गांव चादूपुरा, ने 3 जुलाई को थाना जाखल में शिकायत दी थी कि दिन के समय उसका ट्रैक्टर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। Jakhal News

शिकायत मिलते ही पुलिस टीम, जिसमें उप-निरीक्षक सुरेश और मुख्य सिपाही जगजीत सिंह शामिल थे, ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ तीन घंटे में आरोपी को धर्म कांटा, जाखल के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच प्रक्रिया प्रगति पर है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– युवती के अपहरण में षड्यंत्रकारी महिला आरोपी गिरफ्तार