Jammu Kashmir weather News: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी, राजौरी और सांबा जिलों में पिछले 12 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार, 22 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। Jammu Kashmir Rainfall
रियासी जिले में सुबह 9:30 बजे जारी एक आधिकारिक आदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि खराब मौसम की वजह से छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
राजौरी जिले की स्थिति भी कुछ वैसी ही है। धरहाली और साकतोह नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश जारी करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है और हालात पर करीबी निगरानी रखी जा रही है।
सांबा जिले में भी भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी चेतावनी (एडवाइजरी) जारी की है। उपायुक्त सांबा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाएं, बेहतर हो यात्रा न करें, और नदियों या बहते हुए जलमार्गों को पार करने से बचें।
प्रशासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी विद्यालय भवन में संरचनात्मक असुरक्षा पाई जाती है, तो वहां कक्षाएं स्थगित कर दी जाएं। लोगों से आग्रह किया गया है कि अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। भारी बारिश की वजह से राज्य के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव, यातायात में अवरोध और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। Jammu Kashmir Rainfall