140 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, 51 हजार की बांटी छात्रवृत्तियां

Hanumangarh News
140 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, 51 हजार की बांटी छात्रवृत्तियां

जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति की ओर से रविवार को जंक्शन स्थित जांगिड़ सुथार धर्मशाला में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सेशन न्यायाधीश साहबराम मोट्यार, एजुकेशन ट्रस्ट सिरसा के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुलडिय़ा, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष बलवीर, टिब्बी नगर पालिका अध्यक्ष संतोष सुथार, ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सोहनलाल लदोइया, सेवानिवृत्त तहसीलदार रुलीराम सुथार, सेवानिवृत्त डीएफओ राधेश्याम, सेवानिवृत्त गिरदावर कृष्णराम धामू, सेवानिवृत्त एसआई हनुमान कुलडिय़ा, जांगिड़ सुथार समाज समिति अध्यक्ष मांगेराम छाबड़ा, सरदुलाराम थे। Hanumangarh News

अध्यक्षता जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज की प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सराहनीय कदम है। समाज में एकजुटता लाने का यह अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि जांगिड़ समाज के युवाओं ने प्रशासनिक सेवाओं में पूरे देश में एक अलग मिसाल कायम की है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आज के प्रतिभा सम्मान समारोह में बेटियों की संख्या सर्वाधिक है। आज सम्मानित समाज की बेटियों ने करीब 90 प्रतिशत से अंक हासिल किए हैं जो कि समाज के लिए गौरव की बात है। Hanumangarh News

उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बेटियों ने अपनी मेहनत व लग्न दिखा दी है और भविष्य में भी दिखाएंगी परन्तु जब तक परिवार प्रोत्साहित नहीं करेगा बेटियां अपना असली मुकाम हासिल नहीं कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि समाज में बेटी और बहू के फर्क को खत्म करना जरूरी है। वर्तमान परिवेश में हम हमारी बेटी को राजकीय सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हैं परन्तु बहू की जब बात आती है तो हम यही कहते हैं कि नौकरी की क्या आवश्यकता है यह सोच बदलनी होगी।

सेवानिवृत्त सेशन न्यायधीश साहबराम मोट्यार ने कहा कि यह गौरव की बात है कि समाज की बेटियां अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं। वे अलग-अलग विभाग में राजकीय सेवा में भी चयनित हुई हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत सफलता की कुंजी है। हमारे समाज के भविष्य का कर्णधार व सूत्रधार समाज का युवा ही है। शिक्षा समिति अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा ने समाज के नागरिकों को जन्मजात इंजीनियर बताते हुए कहा कि समाज की प्रतिभा आगे थी और हमेशा आगे रहेगी। एज्युकेशन ट्रस्ट सिरसा अध्यक्ष ओमप्रकाश ने समाज में शिक्षा व बालिका शिक्षा पर उद्बोधन देते हुए कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। Hanumangarh News

समाज निर्माण के लिए युवा व वरिष्ठ लोगों को साथ चलना होगा। उन्होंने समाज को विश्वास दिलाया कि धन के अभाव में किसी भी प्रतिभा को पीछे नहीं हटने देंगे। कार्यक्रम में समाज के 140 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ शिक्षा समिति की ओर से प्रतिभावान बच्चों को कुल 51 हजार रुपए की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। स्नात्तक में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली बेटी पल्लवी सुथार, कक्षा 10वीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली पलक एवं हिन्दी विषय में पूरे राजस्थान में शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाली बेटी अमनदीप को विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में 18 वर्षों बाद हो रही नेफस्कोब की बैठक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here