विमान में बम! आपात लैडिंग, हरकत में आया प्रशासन

Private jet crashes in Argentina

टोक्यो (एजेंसी)। जापान में आइची प्रांत के चूबू सेंट्रायर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह आॅस्ट्रेलियाई जेटस्टार विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की, हालांकि जांच के बाद विमान में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला। एनएचके ब्रॉडकास्टर की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी मिली।

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि जेटस्टार का एक विमान टोक्यो के पास नारिता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जापान के क्यूशू द्वीप पर स्थित फुकुओका जा रहा था। उसी दौरान विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कारण विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। फिलहाल, अभी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच के बाद हालांकि विमान में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला। आस्ट्रेलियाई विमान में 136 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।