सच्चा सौदा से किसी को कोई खतरा नहीं ….

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि ये सच्चा सौदा किसी के लिए खतरा नहीं है घबराओ मत हम हाथ जोड़-जोड़ के कहते हैं, ना ये कोई अलग से सरकार है, ना ये अलग से कोई धर्म दीन मजहब है और ना ही कोई अलग से राज्य है, इस राज्य में रहते हैं जो देश भारत देश के नागरिक है सबके सब और देश के ही साथ मिलकर पुरी दुनिया में इस देश की संस्कृति फैलाना चाहते है कि हमारा देश, हमारी संस्कृति, हमारे धर्म सर्वोत्तम है और कोई राजनीतिक, कोई यहां राजा पाजा कोई नहीं है।

पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि यही शिक्षा है यहां पे एक दूसरे की सेवा करो, जब भी कोई आपदा आती है तो कंधे से कंधा मिला के उनके दु:ख में खड़े हो जाओ, उनके दु:ख दूर करने की कोशिश करो। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि सार्इं मस्ताना जी, शाह सतनाम जी दाता का ये दर अपने आप में एक अलग सेवा का दर है। इन्सानियत का दर है। इनके जज्बात जबरदस्त है। इनके जज्बात इन्सानियत से परिपूर्ण है। जब ये सारे सेवादार सेवा करते हैं तो फिर परवाह नहीं करते अपने आप की पर वो मालिक परवाह करते हैं।

मुर्शिद के लिए तड़प, खुशियों से भर देती है झोलियां

पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि सतगुरु, मौला, परमपिता परमात्मा के लिए आपका प्यार महौब्बत काबिल-ए-तारीफ है। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि वो एक अद्भुत दृश्य होता है जब अपने मुर्शिद के लिए मुरीद इस तरह तड़प जाते हैं, जैसे पानी के बिना मछली। अगर ऐसे इन्सान वचनों पर पक्के हैं तो सतगुरु, मौला भी अमृत पिला देते हैं। बस! भावना सही होनी चाहिए। रूहानियत में यही असूल है जैसी जिसकी भावना वैसा ही फल दे।

पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि दो तरह के लोग हैं एक सतगुरु मौला से सच्चा प्यार करते हैं, वहीं दूसरी और एक दिखावे का इजहार करते हैं। एक सतगुरु मौला के दर्शन दीदार के बिना तड़प जाते हैं और एक सिर्फ दिखावा करते हैं। जैसी भावना है, जैसी श्रद्धा है फल तो वैसा ही मिलना है। जैसे आप अपने मुर्शिद-ए-कामिल से तार जोड़ कर रखते हैं, तो सतगुरु मौला एक पल भी आपको नहीं भूलाते। इन्सान का मन हावी हो सकता है, भटका सकता है, लेकिन सतगुरु मौला जब एक बार हाथ पकड़ लेते हैं तो छोड़ते नहीं, न इस जहान में और न ही अगले जहान में। बस! इन्सान वचनों पर अमल करे, सेवा-सुमिरन करे, फिर मुर्शिद-ए-कामिल कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।