पौली गांव के पास व्यापारी से 50 लाख के आभुषण की लूट

Jind
Jind पौली गांव के पास व्यापारी से 50 लाख के आभुषण की लूट

जींद गुलशन चावला। जुलाना के पौली गांव के पास स्वर्णकार से सोने व चांदी के गहने अज्ञात बदमाशों ने छीन लिए और फरार हो गए। इसकी ​शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जींद के विकास नगर निवासी व्यापारी अनिल ने बताया कि वह आभुषण का काम करता है। सोमवार को वह रोहतक से बाइक पर सवार ​होकर आ रहा था जब वह लाखनमाजरा नहर से आगे आया तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी लेकिन वो बच गया।

घटनास्थल से थोड़ी दूरआकर तीन बाइक पर सवार होकर आए 6 बदमाशों ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। एक के पास असला भी था। उसे जान से मारने की को​शिश की। उसे जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाने की को​शिश की। उन्होंने अपहरण करने की को​शिश की तो एक दो आदमी उसकी मदद के लिए आगे आया तो उन्होंने असला लहरा दिया और कहा कि अगर कोई बीच में आया तो गोली मार देंगे। बदमाश उसके पास रखा पांच सौ ग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी लेकर फरार हो गए, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपये थी। घायल अवस्था में व्यापारी को जुलाना के सामुदा​​यिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर सूचना पाकर व्यापारी के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ गाड़ी में ले गए। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।