पुलिस कर रही जांच | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांवों में नरमा चुगाई का सीजन शुरु होते ही दिन-दिहाड़े चोरी (Theft) की घटनाएं होना आम बात हो गई है। ऐसे ही एक मामले में सीतो रोड़ स्थित गांव बहादुरखेड़ा में दिन-दिहाड़े ही अज्ञात चोरों ने एक सूने घर से लाखों के गहनें, सोने के आभूषण तथा डॉलर चोरी कर लिए। घटना का पता चलते ही थाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। Abohar News
इस बारे में जानकारी देते हुए गांव के मौजूदा सरपंच गुरपिंद्र सिंह के पड़ोसी रामतीर्थ भंडारी पुत्र धर्मवीर ने बताया कि उनके तीनों बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि वे दोनों पति-पत्नी यहां रहकर अपने घर और खेतों की देखभाल करते हैं। उन्होने बताया कि गत दिवस जब वह दोनों ही अपने खेत में गए हुए थे तो चोरों ने खिड़की के रास्ते कमरे में प्रवेश किया और अलमारी में करीब 40 हजार रुपए के नए नोटों की करेंसी, 50 हजार रुपए की पुरानी नगदी, करीब 8 तोले सोना और करीब 100 डॉलर चुराकर ले गए। जिससे उनका लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। Abohar News
उन्होंने बताया कि खेत से वापस लौटने पर उन्हें घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने थाना सदर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुरमीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और चोरों का पता लगाने के लिए घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचनी शुरु कर दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक चोरों के बारे में कोई पता नहीं चल सका। Abohar News
यह भी पढ़ें:– रक्तदान शिविर 30 को, आयोजन के बैनर का विमोचन















