नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दिल्ली-एनसीआर में नेटवर्क आंकलन की रिपोर्ट गुरुवार को जारी की जिसमें डाटा डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो और अपलोड स्पीड में एयरटेल पहले नंबर पर रहा। नेटवर्क आंकलन के लिए फील्ड परीक्षण 06-10 अक्टूबर के दौरान किये गये थे। इसमें 402 किलोमीटर तक ड्राइव के दौरान और 6.1 किलोमीटर तक पैदल चलते हुए परीक्षण किये गये। इसके अलावा 14 हॉटस्पॉट लोकेशनों पर भी नेटवर्क की गुणवत्ता जांच की गयी। ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि डाटा डाउनलोड के मामले में रिलायंस जियो की औसत स्पीड 249.02 एमबीपीएस, एयरटेल की 234 एमबीपीएस, वोडाफोन आइडिया की 25.98 एमबीपीएस और एमटीएनएल की 1.68 एमबीपीएस रही।
अपलोड स्पीड के मामले में 31.83 एमबीपीएस के साथ एयरटेल पहले, 25.98 एमबीपीएस के साथ जियो दूसरे, 11.38 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन आइडिया तीसरे और 1.68 एमबीपीएस के साथ एमटीएनएल अंतिम स्थान पर रहा। डाटा लेटेंसी यानी डाटा के एक बिंदु से दूसरे बिंदु पर पहुंचने में देरी के मामले में वोडाफोन आइडिया का प्रदर्शन सबसे खराब और एयरटेल का सबसे अच्छा रहा। कॉल लगने के मामले में एयरटेल का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। इसके बाद क्रमश: रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया (वीआई) और एमटीएनएल का स्थान रहा। नेटवर्क आॅटो सेलेक्शन मोड में कॉल ड्रॉप के मामले में एयरटेल और रिलायंस जियो शून्य प्रतिशत के साथ अव्वल रहे। एमटीएनएल की कॉल ड्रॉप दर 7.46 प्रतिशत और वीआई की 0.20 प्रतिशत रही। कॉल साइलेंस म्यूट रेट के मामले में क्रमश: एयरटेल, वीआई और रिलायंस जियो का प्रदर्शन रहा।















