हरियाणा से बाहर जेजेपी कर रही तेजी से विस्तार: दुष्यंत

Dushyant Singh Chautala sachkahoon

बोले, आमजन को घर बैठे सुविधाएं देने को लेकर सरकार कृतसंकल्प

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी लोगों के आशीर्वाद से तीन सालों में ही प्रदेश में अपना खासा मुकाम बना चुकी है और आने वाले समय में पार्टी हरियाणा से बाहर भी अन्य प्रदेशों में तेजी से अपने विस्तार को गति देगी। वे सोमवार को चौटाला हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ जेजेपी गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड़, राजस्थान आदि में अपना विस्तार कर रही है और निकट भविष्य में पंजाब में भी इसकी शुरूआत कर नए लोगों को पार्टी से जोड़कर इसे पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान हरियाणा के लोगों के विकास के लिए कहा कि राज्य सरकार खुले रूप में वे तमाम निर्णय ले रही है जिससे आमजन लाभान्वित हो। इसके लिए प्रदेश के सभी 52 विभागों में कार्यों को डिजिटलाइज किया जा रहा है ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को घर बैठे ही सुविधा दी जा सके। सुशासन दिवस पर राज्य की गठबंधन सरकार की ओर से इस दिशा में निर्णय लिया गया था कि आर्म्स लाइसेंस जैसे अन्य सभी कार्यों के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्करों से बचाने के लिए सभी कार्य डिजिटलाइज किए जाएं और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लोगों का असली मकसद राजनीतिक तौर पर चमकना

दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन के दौरान किसान नेताओं द्वारा वर्तमान में राजनीतिक क्षेत्र में उतरने संबंधी कहा कि बहुत पहले से ही ये अंदेशा था कि आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लोगों का असली मकसद किसानों को गुमराह कर खुद को राजनीतिक तौर पर चमकाने का है और इस दिशा में अब सब स्पष्ट भी है कि कैसे पंजाब के 32 किसान संगठनों में से 25 ने राजनीतिक क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है। इस कड़ी में हरियाणा के किसान संगठन का नेतृत्व करने वाले भी अछूते नहीं हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।