जजपा दुष्यंत को सीएम बनाने का सपना 2024 में पूरा करेगी: नैना चौटाला

Bhiwani News
भिवानी पहुंचे विधायक नैना चौटाला।

बोली-जजपा राजस्थान में 25 सीटों पर लड़ रही चुनाव, सभी जीतेंगे

  • बीरेन्द्र पर कसा तंज-वो उम्र में बड़े हैं, हम उनकी तरह डूमरखां तक सीमित नहीं | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। जजपा विधायिका नैना चौटाला ने वर्ष 2024 में अपने डिप्टी सीएम बेटे दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को सीएम बनाने का दावा करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह और उनके सांसद बेटे पर जमकर बरसी। साथ ही दीपेन्द्र हुड्डा के आरोपों पर भी पलटवार किया। जैसे-जैसे मौसम सर्द हो रहा है, वैसे-वैसे चुनाव की आहट के चलते हरियाणा की राजनीति गर्माती जा रही है। इसकी ताजा बानगी भिवानी पहुंची जजपा विधायक नैना चौटाला की तीखी बयानबाजी से देखने को मिली। उन्होंने जिले में अलग-अलग गांव व शहर जाकर अपने समर्थकों व रिश्तेदारों के परिजनों के निधन पर शोक प्रकट किया। Bhiwani News

नैना चौटाला ने सबसे पहले दुआ की कि आने वाली दीपावली सभी के लिए हंसी, खुशी व समृद्धि लाए। वहीं राजस्थान चुनाव को लेकर कहा कि जेजेपी 25 सीटों पर लड़ रही है और सभी पर जीत हासिल करेगी। वहीं हरियाणा में कुछ न होने पर जजपा के राजस्थान जाकर चुनाव लड़ने के बीरेन्द्र सिंह व उनके सांसद बेटे बृजेन्द्र के बयान पर बड़े सम्मान के साथ कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीरेन्द्र सिंह उम्र में बड़े हैं। वो उनका सम्मान करती है और उनको लेकर ज्यादा नहीं बोलती। पर पार्टी को आगे ले जाने के लिए दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ना जरूरी है। नैना चौटाला ने बड़े तीखे स्वर में कहा कि हमें बाप-बेटा (बीरेन्द्र व बृजेन्द्र) की तरह डूमरखां गाँव तक सीमित नहीं रहना। साथ ही कहा कि बृजेन्द्र स्वेत पत्र जारी करें कि उन्होंने पाँच साल सांसद रहते व उनके पिता ने मंत्री रहते क्या चार चाँद लगाए।

नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत काम करता है तो उन्हें बड़ी तकलीफ होती है। वहीं दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा जजपा व बीजेपी सरकार के गठबंधन को लूट का गठबंधन करने के आरोप पर कहा कि जो आगे बढ़ता है लोग उसके बारे में उतनी ही बातें करते हैं। नैना चौटाला ने कहा कि आज सभी नेताओं की जुबान पर दुष्यंत का ही नाम है। साथ ही कहा कि जजपा ने सपना देखा था कि दुष्यंत सीएम बने। उन्होंने कहा कि हम संगठन के साथ कड़ी मेहनत कर उस सपने को 24 में पूरा करेंगे। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways: गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए सेमी डीलक्स बस सेवा हुई शुरू