Bengaluru: कूड़ा बीनने वाले के हाथ लगे 25 करोड़ के अमेरिकी डॉलर, उड़े होश!

Bengaluru News
सांकेतिक फोटो

बेंगलुरु। किस्मत की बात देखो कि एक कूड़ा-कचरा बीनने वाले 39 वर्षीय शख्स को एक रेलवे ट्रैक पर, एक बैग में 25 करोड़ रुपये पड़े हुए मिले लेकिन वहीं दूसरे ही पल वह अपने आप को बदकिस्मत समझने लगा क्योंकि जो 25 करोड़ मिले वो 30 लाख अमेरिकी डॉलर थे, जिनकी भारतीय मुद्रा में कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है। Bengaluru News

पुलिस रिपोर्ट की मानें तो बैग में अमेरिकी डॉलर के साथ एक लेटरहेड भी मिला है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र की मोहर लगी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि कूड़ा-कचरा बीनने वाले सुलेमान शेख को 3 नवंबर को एक बैग मिला जिसमें यूएस करेंसी के 23 बंडल और साथ ही यूएन का लेटर हेड था। जब उन्होंने बैग में यूएस डॉलर देखे तो उन्होंने शहर की पुलिस को यूएस करेंसी के 23 बंडल और यूएन का लेटर हेड सौंप दिया।

प्लास्टिक और बोतलें इकट्ठा कर रहा था शख्स

रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के नादिया जिला निवासी सुलेमान शेख बेंगलुरु में कचरा बीनने का काम करता है। सुलेमान आम दिनों की तरह ही नागवारा रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक और बोतलें इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान उसकी नजर एक काले बैग पर पड़ी। उन्होंने बैग उठाकर खोलकर देखा तो हैरान रह गया और बैग लेकर घर चला गया।

नोटों से भर बैग देखकर सुलेमान शेख के होश उड़ गए। ऐसे में उसने किसी को कुछ नहीं बताया। नोटों से भरा बैग लेकर उसने अपने मालिक बप्पा से मुलाकात की और सारी बात उन्हें बताई। इतनी रकम देख बप्पा भी हैरान रह गए। उन्होंने फौरन सामाजिक कार्यकर्ता और स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य आर कलीम उल्लाह से संपर्क साधा। कलीम सुलेमान को बेंगलुरु कमिश्नर बी दयानंद के आॅफिस ले गए। Bengaluru police

पुलिस कमिश्नर, बेंगलुरु ने हेब्बाल पुलिस को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला ब्लैक डॉलर स्कैम से जुड़ा लग रहा है। यानी करेंसी डबल करने की धोखाधड़ी। पुलिस ने डॉलर को आगे की जांच के लिए रिजर्व बैंक भेज दिया है। ताकि ये पता चल सके कि डॉलर्स असली हैं या नकली। सभी नोट केमिकल में भीगे थे। इसलिए इसकी जांच भी जरूरी है। शुरूआती जांच के मुताबिक, ये करेंसी नोट नकली बताए जा रहे हैं और ये ‘ब्लैक डॉलर स्कैम’ (Black Dollar Scam) का हिस्सा हैं। Bengaluru News

यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today : धनतेरस पर सोना-चांदी सस्ता, जानें आज के भाव!