विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त छापेमारी, मचा हड़कंप

कस्बे के कई मोहल्लों में चलाया गया अभियान, 18 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

कैराना(सच कहूँ न्यूज़)। विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम द्वारा बिजली चोरो तथा बड़े बकाएदारों के खिलाफ संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जबकि 112 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटते हुए साढ़े 17 लाख रुपये वसूले गए। सोमवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रामकुमार के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी कैराना ओमप्रकाश बेदी तथा शामली विजिलेंस प्रभारी ललित कुमार गिरी के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाया वसूली और बिजली चोरी की रोकथाम हेतु कस्बे के आलकलां, कायस्थवाड़ा आदि मोहल्लों एवं कॉलोनियों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। मौके पर डेढ़ दर्जन घरों में बिजली चोरी से चलती पाई गई, जिस पर वीडियो ग्राफी कराते हुए संबंधित व्यक्तियों के केबिल जब्त कर लिये गए।

वहीं, अभियान के दौरान बकाया जमा नहीं करने वाले 112 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी विच्छेदन कर दिए गए। इसके अलावा 17 लाख 50 हजार रुपये बकाया भी वसूल किया गया। विभाग के अभियान से बकाएदारों तथा बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। एसडीओ ओपी बेदी ने बताया कि अभियान के दौरान 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है, जिनके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने बकाएदारों से विभाग का बकाया बिल जमा करने का आह्वान किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि बकाया जमा नहीं होने पर कनेक्शन विच्छेदन कर दिए जाएंगे। इसके अलावा बिजली चोरी पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here