पत्रकार एकता समिति ने छबील लगा बुझाई राहगीरों की प्यास

Narwana News
Narwana News : पत्रकार एकता समिति ने छबील लगा बुझाई राहगीरों की प्यास

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: शनिवार को गर्मी से परेशान राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए पत्रकार एकता समिति (रजि.) नरवाना की ओर से बस स्टैंड रोड मॉडल टाऊन में ठंडे मीठे शरबत की छबील लगाई गई। शहर का मुख्य मार्ग माने जाने वाले बस स्टैंड रोड पर हजारों राहगीरों ने ठंडा पानी पीकर गर्मी से राहत पाई। छबील का शुभारंभ पत्रकार एकता समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने हाथों से राहगीरों को शरबत वितरित करके किया। भीषण गर्मी में शरबत पीने वाले लोग तृप्त हो गए। Narwana News

राहगीरों ने शरबत पिला रहे पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। वहीं,पत्रकार एकता समिति ने भयंकर गर्मी के मद्देनजर शहर की समाजसेवी संस्थाओं एवं सम्पन्न लोगों से आमजन के लिए शीतल जल एवं शरबत आदि की व्यवस्था करने की अपील की है। उन्होंने इसे पुण्य का कार्य बताया है। इस अवसर पर प्रधान सुदेश शर्मा, हिमांशु गोयल, सुखदेव सिंह, अनिल सैनी, राहुल, शिवम शर्मा, आदित्य शर्मा, काला, अजय, संदीप,दीपक सहित जल सेवा में मार्केट के लोग उपस्थित रहे। Narwana News

यह भी पढ़ें:– तेज अंधड़ के कारण जाखल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से ठप्प, भीषण गर्मी में लोग परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here