पी.टी.आई मोहित दहिया ने जे.आर.सी कैंप में लिया भाग

Kharkhoda News
सोनीपत प्राइवेट विद्यालयों के मध्य जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जे.आर.सी कैंप का आयोजन किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) के अध्यापक मोहित दहिया के द्वारा सोनीपत प्राइवेट विद्यालयों के मध्य जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जे.आर.सी कैंप (JRC Camp) का आयोजन किया गया। जे.आर.सी का संक्षिप्त रूप जूनियर रेड काउंसलर होता है। यह कैंप 30 मई 2023 (मंगलवार)से 2 मई 2023 (शुक्रवार) तक हैबिटेट क्लब सोनीपत में लगाया गया। जिसका नियंत्रण श्री शशि मेहता के द्वारा किया गया।

इस कैंप के दौरान दो मुख्य बातों पर ध्यान दिया गया, पहली प्राथमिक चिकित्सा विषय, दूसरा मानवता के बारे में। विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स के द्वारा जे.आर.सी कैंप (JRC Camp) समाप्त होने पर विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चल रहे समर कैंप में आए हुए छात्रों को अध्यापक मोहित के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बारे में समझाया गया कि प्राथमिक चिकित्सा किसी विशेष समय और स्थान पर किसी आपात स्थिति की गंभीरता को कम कर सकती है और उन्होंने बताया कि यदि जैसे कोई भी इंसान चोट ग्रसित हो जाता है तो तुरंत मानवता को ध्यान में रखते हुए उसे प्राथमिक चिकित्सा देनी चाहिए।

उनके द्वारा विद्यार्थियों (Students) को कुछ मुख्य बातें बताई गई की पहला काम पहले, जल्दी और शांति से करें। अनावश्यक प्रश्नों पर समय बर्बाद न करें। पीड़ित की स्थिति के आधार पर प्राथमिक उपचार के उपायों की प्राथमिकता तय करें। बिना देर किए प्राथमिक उपचार शुरू करना चाहिए तथा अध्यापकों के द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि हर महीने एक दिवसीय कैंप के रूप में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– जीवन बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए.: सविता आर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here