जीवन बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए.: सविता आर्य

Panipat News
पर्यावरण को बचाने का केवल एकमात्र उपाय पौधारोपण।

पेड़ पौधे नहीं होंगे आपके पास तो कहां से लोगे जिंदगी जीने के लिए सांस.. नीता रानी

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर नारी तू नारायणी (Nari tu Narayani) उत्थान समिति ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय महराणा के प्रांगण में त्रिवेणी लगा कर पेड़ लगाओ धरा बचाओ अभियान का शुभारंभ किया। यह जानकारी समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने दी।उन्होंने बताया की हमारी समिति हर वर्ष बरसात के मोसम में विभिन्न स्थानों पर अनेक पोधे लगाती हैं । तथा पर्यावरण की रक्षा करती है। जीवन बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए।

समिति की सचिव नीता रानी ने कहा कि पृथ्वी के अस्तित्व को बचाने के लिए पौधा रोपण (Plantation) अति आवश्यक है मानव सहित सभी जीव जंतु पौधो द्वारा उत्पन्न ऑक्सीजन से ही सांस लेते है ।इसलिए सभी को जीवित रहने के लिए पोधों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। महाराणा गांव के सरपंच परवीन नांदल ने कहा कि जीवन की आपाधापी और विकास की अंधी दौड़ में पौधो की अंधा धुंध कटाई हो रही है जिसके कारण पर्यावरण को अत्यधिक नुकसान होता है पर्यावरण को बचाने का केवल एकमात्र उपाय पौधारोपण है।

विद्यालय के पीटीआई राजेश जागलान ने कहा कि पौधे लगाना एक बात है लेकिन उनकी देखभाल करना अत्याधिक जरूरी है। उसने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी स्वय ली है। इस मौके प्रवीण नांदल सरपंच महराणा , प्रदीप कुमार पंच, सुरेंद्र नांदल, रवि , सोनू , हवा सिंह पंच , मनोज पंच, दीपक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– odisha train accident reason: बढ़ती तकनीक और दहलाते रेल हादसे