जूनियर डाक्टरों की हड़ताल खत्म

Junior doctors strike ends sachkahoon

मांडविया से मामला शीघ्र सुलझाने की अपील

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पीजी नीट काउंसलिंग में देरी होने के मुद्दे पर पिछले कई सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डाक्टरों ने शुक्रवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से इस मामले को शीघ्र सुलझाने की अपील की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानन्द प्रसाद सिंह और महासचिव डॉ. जयेश एम. लेले ने यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मांडविया ने पूरे मामले को देखने और इसे जल्दी सुलझाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जूनियर डाक्टर आज 12 बजे के बाद संबंधित अस्पतालों में लौटने आरंभ हो गये। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डाक्टरों ने अथक परिश्रम किया और देश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते डाक्टरों ने फिर काम पर लौटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर किया गया।

क्या है मामला

डॉ. सिंह और डॉ. लेले ने बताया कि डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमण्डल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से कल देर शाम मिला और उन्हें पूरे मामले और डाक्टरों की मांगों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से मिलने और कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए डाक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में हालात जल्द ही सामान्य हो जायेंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल ने डॉक्टरों पर की गयी पुलिस कार्रवाई पर रोष जताया और दर्ज मुकदमें वापस लेने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमण्डल ने पीजी नीट के जरिये होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के मुद्दों को शीघ्र सुलझाने के लिए मांडविया से हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here