जूनियर खिलाड़ियों को मिलेंगे सेना में भर्ती होने के अवसर

Hamirpur Army Recruitment

देश भर में 46 स्थानों पर होगी भर्ती

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। खेल के माध्यम से आर्मी में भर्ती होने का सपना देखने वाले सब जूनियर व जूनियर खिलाड़ियों के लिए खास खबर है। अब चयनित खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 8 से 14 साल के खिलाड़ी आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के तहत सीधे सेना में प्रवेश पा सकेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने बताया कि कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया और भारतीय सेना के आपसी सहयोग से बनी आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के तहत प्रत्येक छह माह में ऐसे खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों के शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू नहीं होना चाहिए। इसके लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता कक्षा चार पास होने के साथ अंग्रेजी और हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को सब जूनियर/जूनियर स्टेट/नेशनल/ इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं से संबंधित और प्रमाण पत्र जमा करवाने होंगे।

बच्चों के शरीर के किसी भी हिस्से पर नहीं होना चाहिए टैटू

उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना की अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के माध्यम से ट्रेनिंग दिलवा कर अच्छे खिलाड़ी तैयार करना है। जिससे कि यह प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी भविष्य में देश के लिए अधिक से अधिक मैडल जीत सके। साथ ही साथ 17.5 साल के आयु के बाद चयनित खिलाड़ियों को सेना में भर्ती होने का मौका भी मिलता है। आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम के तहत खिलाड़ियों के लिए सेना में जाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में कॅरिअर बनाने का सुनहरा अवसर होता है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना द्वारा समय-समय पर भर्ती रैली निकालती है। इस रैली में पास होने वाले बच्चों का सेलेक्शन आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में हो जाता है। यह भर्ती ब्वॉय स्पोर्ट कंपनी के नाम से लगभग पूरे भारत में निकलती है, जिसमें पूरे भारत के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस भर्ती में जाति और राज्य के अनुसार नहीं बुलाया जाता है।

चयनित खिलाड़ियों को मिलती हैं ये सुविधाएं

मैट्रिक तक मुफ्त शिक्षा, मुफ्त आवास और बोर्डिंग, भारतीय खेल प्राधिकरण के कोचों के अधीन पर्यवेक्षक प्रशिक्षण, स्पोर्ट्स किट का खर्च, बीमा, मेडिकल कवर आदि व दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने और 17.5 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद सेना में नामांकन की सुविधाएं चयनित खिलाड़ियों को मिलती है।

इन खेलों के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

खेलों के माध्यम से सेना में प्रवेश दिलवाने वाली इस परियोजना में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, आईस स्केटिंग, मुक्केबाजी, डाइविंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, कयाकिंग और कैनोइंग, शूटिंग, तैराकी, रोइंग, वॉलीबॉल, कुश्ती एवं भारोत्तोलन जैसे खेलों को शामिल किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here