Big Breaking: अभी-अभी पंजाब के पातड़ा में बहुत बड़ा हादसा, गाड़ी में लगी आग, डेरा श्रद्धालुओं ने बचाई जिंदगी

Punjab
Big Breaking: अभी-अभी पंजाब के पातड़ा में बहुत बड़ा हादसा, गाड़ी में लगी आग, डेरा श्रद्धालुओं ने बचाई जिंदगी

पातड़ा। पंजाब के गांव नियाल, पातड़ा (पंजाब) हाईवे पर पेट्रोल पंप से ट्रक निकल रहा था तो सामने से निकल रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने अपने बचाव के लिए अचानक ब्रेक लिए जिसकी वजह से गाड़ी पलटा खा गई और शीघ्र ही भीषण आग लग गई। मौके पर वहां से निकल रहे डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु चंद्रभान खरड़वाल इन्सां, राजा खरड़वाल इन्सां, सतीश खरड़वाल इन्सां, सतपाल इन्सा जाखल व दिनेश इन्सां बरवाला और स्थानीय लोगों ने तुरंत मिट्टी, पानी व फायर एक्सटिंग्विशर की सहायता से आग को बुझाया। गाड़ी में तीन व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here