भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में कैलाश मेघवाल महामंत्री व विजेन्द्र पूनिया प्रकोष्ठ प्रभारी नियुक्त

Hanumangarh News

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में हनुमानगढ़ से दो को मिली जगह

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार गुरुवार को भाजपा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की गई। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मेघवाल को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले कैलाश मेघवाल के पास भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष के पद का जिम्मा है। Hanumangarh News

प्रदेश कार्यकारिणी में हनुमानगढ़ जिले से दूसरी नियुक्ति विजेन्द्र पूनिया के रूप में हुई है। पूनिया को प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। इन दोनों को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह मिलने पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जताई। प्रदेश कार्यकारिणी में सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी श्रीगंगानगर, नाहरसिंह जोधा पाली, मुकेश दाधीच झुंझुनूं, बिहारी लाल बिश्नोई बीकानेर, छगन माहूर कोटा, हकरू माईडा बांसवाड़ा, डॉ. ज्योति मिर्धा नागौर, अल्का मून्दड़ा उदयपुर व सरिता गेना अजमेर को उपाध्यक्ष, श्रवण सिंह बगड़ी सीकर, कैलाश मेघवाल हनुमानगढ़, भूपेन्द्र सैनी दौसा व मिथिलेश गौतम अजमेर को महामंत्री, नारायण मीणा जयपुर, अजीत मांडन जयपुर

अपूर्वा सिंह बीकानेर, आईदान सिंह भाटी जैसलमेर, एकता अग्रवाल जयपुर, नारायण पुरोहित सिरोही व सीताराम पोसवाल (गुर्जर) सवाई माधोपुर को मंत्री, पंकज गुप्ता चूरू को कोषाध्यक्ष, डॉ. श्याम अग्रवाल जयपुर को सह कोषाध्यक्ष, विजेन्द्र पूनिया हनुमानगढ़ को प्रकोष्ठ प्रभारी, कैलाश वर्मा जयपुर देहात, कुलदीप धनकड़ जयपुर देहात, रामलाल शर्मा जयपुर देहात, दशरथ सिंह बीकानेर, मदन प्रजापत जयपुर देहात, राखी राठौड़ जयपुर व स्टेफी चौहान जयपुर को प्रवक्ता, मुकेश पारीक जयपुर को कार्यालय सचिव, हीरेन्द्र कौशिक जयपुर को सोशल मीडिया प्रभारी, अविनाश जोशी बीकानेर को आईटी प्रभारी और प्रमोद कुमार वरिष्ठ जयपुर को मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है। Hanumangarh News