तीन आरोपियों को कठोर कारावास व अर्थदंड की सजा

Kairana News
Kairana News: दुराचार के बाद जहरीला पदार्थ पिलाकर किशोरी की हत्या के आरोपी को 20 वर्ष की कैद

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कोर्ट ने तीन आरोपियों को दो अलग-अलग मामलों में दोष सिद्ध पाए जाने पर कठोर कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है। एसपी शामली अभिषेक झा (SP Abhishek Jha) ने बताया कि वर्ष 2015 में मोहम्मद अतीक निवासी मोहल्ला कलन्दर शाह कस्बा शामली व आसिफ बेग निवासी मोहल्ला खैल कस्बा कांधला के विरूद्ध रेल परिचालन में अवरोध उत्पन्न करने के आरोप में रेलवे अधिनियम की धारा 174 के तहत आरपीएफ थाना शामली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। Kairana News

विवेचक ने मामले की जांच करके आरोप-पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था। यह मामला कैराना स्थित न्यायालय में विचाराधीन था। शुक्रवार को कोर्ट ने मोहम्मद अतीक व आसिफ बेग को दोषी मानते हुए एक-एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने पर कोर्ट ने दोनों दोषियों को एक-एक माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतने के आदेश दिए है। दूसरे मामले में, थानाभवन पुलिस ने कस्बा जलालाबाद निवासी आफताब के विरुद्ध इसी वर्ष चोरी एवं बरामदगी का अभियोग पंजीकृत किया था। Kairana News

मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। यह मामला कैराना स्थित सिविल जज जूनियर डिविजन/ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में विचाराधीन था। शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपी आफताब को दोषी मानते हुए 05 माह व 05 दिन के कारावास(जेल में बिताई गई अवधि) एवं 500 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड अदा न करने पर दो दिन के अतिरिक्त कारावास का प्रावधान किया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here