कैराना चौकी को मिला महिला थाने का दर्जा

Kairana Chowki
Kairana Chowki कैराना चौकी को मिला महिला थाने का दर्जा

कैराना। Kairana Chowki: कोतवाली कैराना परिसर में स्थित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को अब थाने का दर्जा दे दिया गया है। जनपद में कैराना में यह दूसरा महिला थाना खुल गया है। यहां सीओ सर्किल क्षेत्र के कैराना, कांधला और झिंझाना थानों से संबंधित महिला अपराधों में एफआईआर दर्ज होगी। थाने में प्रभारी के रूप में निरीक्षक की तैनाती भी कर दी गई है।

जिले में केवल एक ही महिला थाना शामली में था। जबकि कैराना कोतवाली परिसर में महिला रिपोर्टिंग चौकी थी। ऐसे में जिलेभर से महिलाएं अपराध को लेकर या तो महिला थाने में जाती थी या फिर महिला रिपोर्टिंग चौकी में पहुंचती थी। अधिकतर महिलाएं थाने का ही रूख करती थी। क्षेत्र की महिलाओं को करीब 12 किमी. दूरी पर शामली जाना पड़ता था, जिसमें उनका समय जाया होता था और परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। इसी देखते हुए एसपी अभिषेक झा ने सीओ सर्किल स्तर पर महिला थाने की शुरूआत कराई है।

कैराना, कांधला और झिंझाना थाना क्षेत्रों के लिए महिला रिपोर्टिंग चौकी को ही थाना बना दिया गया है। अब तीनों थाना क्षेत्रों की महिलाएं अपनी शिकायतों को लेकर महिला थाने में पहुंच सकती है। वहीं, महिला थाने की पहली प्रभारी निरीक्षक निधि चौधरी को बनाया गया है। नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक निधि चौधरी ने कहा उनकी प्राथमिकता महिलाओं अपराधों की रोकथाम की है। उन्होंने बताया कि उनके थाने पर दंपति विवादों में समझौते के प्रयास कराए जाएंगे। यदि समझौता नहीं होता है, तो एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here