कैराना पुलिस ने पकड़ी 74 लाख की स्मैक, दो तस्कर दबोचे

Kairana News
Kairana News: कैराना पुलिस ने पकड़ी 74 लाख की स्मैक, दो तस्कर दबोचे

ऑपरेशन सवेरा के तहत कैराना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Drug Smuggler Arrested: कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत चेकिंग के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 370 ग्राम स्मैक, मोबाइल व बाइक बरामद हुई है। पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 74 लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है। Kairana News

डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ संचालित किया जा रहा है। Kairana News

इसी क्रम में एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कोतवाली कैराना पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान कण्डेला-भूरा मार्ग पर स्थित राजबाहे की पुलिया के निकट से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 374 ग्राम स्मैक, मोबाइल व तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता शाकिब व इसरान निवासीगण ग्राम भूरा बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 175 ग्राम व 195 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की सम्बंधित धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 74 लाख रुपये बताई जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है मॉक ड्रिल: तहसीलदार